हिन्दू धर्म में मंगलवार के दिन का विशेष महत्व है क्योंकि मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है, लेकिन इसके साथ ही शनिवार को भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि मंगलवार और शनिवार इन दिवसों पर अगर हनुमान जी की सच्चे मन से आराधना की जाये तो मनोकामना जरूर पूरी होती है, ऐसा कहा जाता है की अगर इन दिनों को हनुमान जी को प्रसन्न कर लिया जाये तो सभी दुःख दर्द दूर हो जाते है और हनुमान जी की कृपा बरसाती है | इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय ले कर आये है जिनको अगर शनिवार पर मंगलवार को किया जाये तो महाबली हनुमान जरूर प्रसन्न होंगे और आपके मन की मुराद जरूर पूरी करेंगे, आइये जानते है वो कौनसे उपाय है |
हम सभी जानते है की हनुमान जी को अगर कुछ सबसे ज्यादा प्रिय है तो वह है श्री राम, हनुमान जी को तो भगवान श्री राम का नाम लेकर भी प्रसन्न किया जा सकता है इसीलिए अगर आप मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी को कोई चीज अर्पित कर रहे है तो भगवान श्री राम का नाम लेकर अर्पित करे, ऐसा करने से हनुमान जी उस चीज को जरूर स्वीकार करेंगे और आपकी प्रार्थना भी सुनेगे |
आप मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को केसरिया रंग का सिंदूर घी के साथ चढ़ाये, ये हनुमान जी को प्रसन्न करने में जरूर मदद करेगा |
यदि आप का आना जाना ऐसे रास्ते से है जहां बीच में हनुमान जी का मंदिर है तो आप श्री राम का जाप करते हुए निकले, ऐसा करने से आपके रास्ते की कठिनाइया स्वयं हनुमान जी दूर करेंगे |
यदि आप हर शनिवार और मंगलवार को हनुमान जी के लिए उपवास रखते है तो आप किसी निर्धन व्यक्ति को उस दिन भोजन अवश्य कराये, ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होंगे और आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं आएगी |
हनुमान जी की कृपा दृष्टि पाने के लिए आप मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी के समक्ष सुंदरकांड का पाठ अवश्य करे और हनुमान जी की प्रतिमा को राम नाम का चोला पहनाये |
अपने जीवन की सभी समस्याओ का निवारण करने के लिए हनुमान जी की मूर्ति के सामने राम रक्षा स्रोत का पाठ करे और हो सके तो सुबह शाम रामायण का पाठ भी करे |